भाड़ में जाए:-
क्यों भाई क्या सोच रहा है सोचने से दिक्कतें कम हो जाएगी क्या तुम्हारे सोचने से दुनिया को तुम्हारी फिक्र होगी क्या या तुम्हारे सोचने मात्र से तुम्हारी किस्मत बदल जाएगी इस दुनिया को ना एक रत्ती भर भी फर्क नहीं पड़ने वाला कि तुम आज किस मुसीबत में हो किस परेशानी में हो इस दुनिया को एक पैसा भी फर्क नहीं पड़ने वाला कि आज तुम्हारे दिल के ऊपर तुम्हारे इमोशंस के ऊपर क्या बीत रही है भाड़ में जाए ये दुनिया भाड़ में जाए ये फर्जी के रिश्ते और फाड़ में जाए ये दुनियादारी जो स्वार्थों से भरी है जो केवल जहर से भरी हुई है फड़ में जाए हर वो एनर्जी जो खाली नेगेटिविटी से भरी हुई है भाई तू किसी का कितना ही फेवर कर ले किसी को कितने ही पैसे दे दे किसी को कितने ही अच्छे दिन दिखा दे वो जो तुम्हारा वाला इंसान है ना तुम्हारा फेवरेट वाला इंसान है ना उसको चाहे तुम कितने ही अच्छे दिन दिखा दो लेकिन पता है बदले में तुम्हें क्या मिलने वाला है तुम्हें वो खाली एक चीज दिखाएगा वो केवल तुम्हें तुम्हारी औकात दिखाएगा कि देख आज तेरी औकात ये है और देख आज मैं क्या हूं वो केवल अपनी जहरीली सच्चाई दिखाएगा तुझ में अरे भाड़ में जाए वो तुम्हारे फेवरेट वाला इंसान ।
एक्सपेरिमेंट करना:
कल तुम मेरे कहने पर एक एक्सपेरिमेंट करना चलो मेरे कहने पर ठीक है लेकिन रिस्क तुम्हारा ही होगा ताकि तुम्हें इस दुनिया की ना हकीकत को जानने का एक मौका मिले टुमारो ओके जिस भी इंसान की नजर में आप एक बहुत अच्छे इंसान हो उसकी तुम बहुत मदद करना और शाम होने से पहले ना उस इंसान को केवल एक काम के लिए किसी एक काम के लिए उसको मना कर देना और फिर देखना उसका बिहेवियर वो तुम्हारी 10 हेल्प को भूल कर के उस एक बात से ना तुमसे खफा हो जाएगा जिस पर तुम उसकी हेल्प नहीं कर पाए क्योंकि तुम खुद किसी दिक्कत में फंसे हुए थे अरे भाड़ में जाए ऐसी दुनिया जिसमें किसी का 100 बार भला करो और एक बार उसका भला नहीं कर पाओ तुम्हारी मजबूरी की वजह से तो तुम उसकी नजर में सबसे बड़े गद्दार बन जाओगे बट इस बात की तुम्हें 1 परसेंट भी टेंशन नहीं लेनी कि उसने ऐसा तुम्हारे साथ क्यों किया बिकॉज इस दुनिया में ना ऐसे कई
सफलता कैसे पाएं 👉https://youtu.be/A-pBn6fIDDc?si=p4OoNX599xwmDq1V
नमूने भरे हुए हैं जो केवल दूसरे लोगों से तब छिपकर उनका केवल और केवल कोई स्वार्थ होता है अरे भाड़ में जाए ऐसे स्वार्थी लोग तुम उस इंसान के लिए चाहे सब कुछ कुर्बान कर दो सब कुछ कुछ बलिदान कर दो सब कुछ दांव पे लगा दो पता उस बंदे का क्या रिएक्शन होगा कौन सा बड़ा काम कर दिया इसने मेरे लिए जिसको तुम खास समझते थे ना जिसमें तुम अपनी जिंदगी ढूंढते रहे जिसको तुम सब शेयर करते रहे यह सोच कर कि शायद शायद वो तुम्हारा हमसफर है वो सबसे बड़ा गद्दार निकला आज खुद के मन में ना चिल्ला करके तुम्हें यह कहने की जरूरत है कि भाड़ में जाए वो रिश्ता जो केवल सेल्फिश नेस की बुनियाद पर खड़ा हुआ है अरे अच्छा हुआ कि सच्चाई सामने आ गई नहीं तो तुम्हारी आधी से ज्यादा जिंदगी तो केवल अंधकार में ही बीत जाती मेरे भाई तुम्हें बहुत देर बाद में समझ में आता आखिर तुम्हारे साथ हुआ क्या है नहीं नहीं तुम्हारे साथ हुआ नहीं है बल्कि किया गया है उस इंसान का मकसद पहले सेही क्लियर था कि तुम्हारे साथ करना क्या है बस बात तुम्हारे तक नहीं आ पा रही थी अरे भाड़ में जाए ऐसी दुनिया जो तुम्हारे सामने तो ये कहती है कि हां भाई हम है ना तुम्हारे साथ लेकिन पीठ पीछे ना वही दुनिया ये कहती है कि वो आदमी सही नहीं है ये दुनिया ऐसी है ना कि उसके लिए अगर तुम अपने खून की एक बूंद भी बहा दो बहाना मत गलती से भी ठीक है तब भी पता है दुनिया क्या बोलेगी कि अरे यार तुम्हारे खून में तो मिलावट है तुम्हारा खून तो नकली है या फिर तुम्हारा खून तो फ्री का था ये है इस दुनिया में कुछ लोगों का असली रंग तुम्हारी जीत का कोई वेट करे या ना करे पर ये जरूर विश्वास रखना मेरे भाई मेरे दोस्त कि तुम्हारी हार का ना कई लोग वेट कर रहे हैं जो तुम्हारे सबसे खास होगा ना वो भी अपने मन ही मन इतना खुश होगा तुम्हारी हार पर जितना वो बंदा अपने जन्म में किसी बात पर खुश नहीं हुआ होगा वो ना अपनी सक्सेस प इतना खुश नहीं हुआ होगा जितना आज तुम्हारे नुकसान प खुश हो रहा है अरे भाड़ में जाए ऐसे दो मुए सांप के जैसे लोग आज वक्त है हर उस एक नकारात्मक ऊर्जा को भाड़ में भेजने का जो तुम्हारे और तुम्हारी सफलता के बीच में एक दीवार बन के खड़ी हुई है
गोल्डन लाइफ :
हल्का सा ऊपर होके देख मेरे दोस्त उस दीवार के ऊपर से ना तुम्हें तुम्हारी एक गोल्डन लाइफ दिख रही है दैट्ची जन वेदर यू वांट दिस सेल्फिश वर्ल्ड विद यू और यू वांट योरसेल्फ विद यू सबसे बड़ा साथी कौन है तुम्हारा क्या हीरो बनेगा रे तू जब इन छोटे छोटे तानों से अपनी लाइफ के लॉन्ग डिसीजंस को बदल देता है दो मिनट में इतने सस्ते सपने हैं क्या तुम्हारे इतना सस्ता तो आजकल रिचार्ज भी नहीं है जितना सस्ता तुमने अपने आप को बना रखा है अपने सपनों को बना रखा है अपनी वैल्यू बढ़ाओ अपने गोल्स की वैल्यू मेंटेन करो अपनी खुद की खुशियां पहचानो जगाओ अपने सोए हुए जमीर को जिसको ये दुनिया फाड़ में भेज चुकी है इट्स योर चॉइस कि आपका फोकस डे टू डे प्रॉब्लम्स में उलझने प होना चाहिए या फिर डे टू डे कमिटमेंट्स पर होना चाहिए इट्स योर चॉइस कि आपका फोकस इस दुनिया पर होना चाहिए फालतू की बातों में होना चाहिए या फिर खुद की अंदर की दुनिया पर होना चाहिए फिर कहते हो मेरे को सक्सेस नहीं मिल रही है किसी का गलत करने के लिए नहीं कह रहा हूं तुम्हें लेकिन अपने साथ क्यों गलत होने दे रहे हो यार यह वक्त है इस ब्रह्मांड की असीम ताकतों को अपने अंदर महसूस करने का जो तुम्हारे अंदर तब से पल रही है जब तुम अपनी मां के पेट में पल रहे थे अपने मां-बाप से मिली वो ताकत दैट इज मोर देन सफिशिएंट आपके सर्वाइवल के लिए आपके स्ट्रगल्स के लिए और आपकी विक्ट्री के लिए वो काफी है उस अपने अंदर की पावर को जगाने का वक्त आ गया है वक्त आ गया है उस नए सवेरे की तरफ बढ़ने का जिसको तुम कभी देख ही नहीं पाए हो क्योंकि तुमने कभी बाहर से निकलने के इरादे को कभी इतना मजबूती से इतना दिल्लगी से महसूस ही नहीं किया बिकॉज आज तक तुम सच में भाड़ में ही सरवाइव करते आए हो हर किसी के पीछे जाना छोड़ो मेरे भाई बिकॉज नोबडी केयर्स किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपके जुराब में कितने छेद हैं किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपके सूज कितने पुराने हैं किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपके ढ़ किलो का जो दिमाग है ना वो कितने टन का लोड लेके घूम रहा है पूरे दिन टेंशन में रहता है बिकॉज दुनिया की तरफ से ना तुम चाहे कल जाते आज ही भाड़ में चले जाओ दुनिया की तरफ से तुम चाहे भाड़ में जाकर के मर जाओ बर्बाद हो जाओ बट अगर किसी को फर्क पड़ता है ना याद रखना मेरी बात वो एक तो वो इंसान है जो अभी इस वक्त तुम्हारे घर की रसोई में जलते हुए धुआ के बीच तुम्हारी चमकती हुई तकदीर को देखना चाहती तुम्हारे लिए रोटी बना रही है और एक वो इंसान जो इस जलते हुए सूरज के नीचे भी तुम्हारी विशाल सफलता की छाया को इमेजिन करता हुआ उसके नीचे काम कर रहा है मरते दम तक तक मेरी बात को याद रखना मेरे दोस्त कि ये जो दो इंसान है ना तुम्हारे मां-बाप चाहे कितने ही आपको स्ट्रिक्ट लगे लेकिन इस पूरी दुनिया में इनके अलावा शायद ही कोई और इंसान होगा जो दिल से तुम्हारा अच्छा चाहता होगा हो सकता है तुम अपने मकसद को पाने के लिए उन सब लोगों को खो दो जो तुम्हारी लाइफ में आज है हो सकता है लाइफ में तुम्हें उन सब फैसिलिटी से दूर रहना पड़े जो तुम्हें आज हासिल हो रखी है हो सकता है तुम्हारी लाइफ आज से भी ज्यादा मुश्किल हो जाए हो सकता है आज से भी ज्यादा परेशान तुम मेहनत करते हुए हो जाओ बट इन सबका यह मतलब नहीं निकलता कि आप भाड़ से बाहर निकलने का प्रयास ना करो यह स्वीकार करो कि भाड़ और कुछ नहीं है बल्कि वही है जहां आज जहां आज आप अपनी जिंदगी जी रहे हो यू हैव टू चेंज इट अगर ये दुनिया आपको इस सिचुएशन में देख कर के खुश हो रही है ना तो जरा मुस्कुरा कर उनको कहिए मन ही मन कि हां आज मैं भाड़ में हूं और उसी वक्त अपने मन में अपने आप से भी कहिए कि मुझे कैसे भी करके इस भाड़ से बाहर निकलना है मुझे कैसे भी करके अपनी किस्मत को चमकाना है और इस झूठी आडंबर वाली जिंदगी से बाहर निकलना है बिकॉज मुझे रियल वाली सच्ची वाली लाइफ जीनी है हो सकता है आपकी आज तक की लाइफ ना यूजलेस गई हो एक्सेप्ट करो कि कोई नहीं आज तक की मेरी लाइफ भाड़ में बीती हुई आ रही है लेकिन अब नहीं यू हैव टू चेंज योर रेस्ट ऑफ लाइफ हु नोज कि आपके कितने दिन बचे इस लाइफ में एंड हु नोज कि आपके रास्ते में कितने और कांटे हैं और कितने मखमल के बिछोर लगे हैं किसी को भाई कुछ नहीं पता ऐसे ये सिस्टम लेकिन आपको आज एक बात जरूर खुद को बता देनी चाहिए कि आपको ना इस भाड़ से बाहर निकलना है आपको वो वो सब हासिल करना है जो उन लोगों के पास में है जो आपसे कम डिजर्विंग है चाहे तुम्हारी चुनौतियां कितनी ही बड़ी हो पर तुम्हारे जिगरे से बड़ी नहीं हो सकती वो संपूर्ण कायनात की मुश्किलें भी धूल हो जाती है जब इंसान ना अपनी असली औकात पे आ जाता है और सभी मुसीबतों को फाड़ में भेज देता है हो सकता है तुम आज एक शून्य हो जीरो हो पर ये बात जरूर याद रखना मेरे दोस्त कि शून्य ही कीमत बढ़ाते हैं चीजों की कब शून्य देखते ही देखते 100 को हजार में कर देता है हजार को लाख में कर देता है लाख 10 लाख में होते हैं और फिर करोड़ बन जाते हैं इसलिए हो सकता है आज आप शून्य हो लेकिन आप सही जगह प नहीं हो जब आप सही जगह प अपने आप को लेकर आओगे ना मेहनत के दम पर तब देखना तुम्हारी वजह से बहुत सारी चीजों की कीमत बढ़ जाएगी तुम्हारी खुद की कीमत बढ़ जाएगी तो चलो उन सलाखों को तोड़ते हैं इन सलाखों के पीछे तुमने अपने आप को अपने सपनों को अपने सपनों को कैद कर रखा है आओ उस दौर को बदलते हैं जो एक जमाने से चलता आ रहा है हवाओं ने रुख बदल लिया है बेहतर है कि तुम भी अपना रुख बदल लो अपना ख्याल रखो मेहनत करते जाओ और मेहनत के पर ना देश में अपना नहीं बल्कि कुछ बड़ा करके बहुत बड़ा करके दुनिया में देश का नाम भी करो जय हिंद वंदे मातरम जीत फिक्स