India vs Pakistan Asia Cup 2023: 30 अगस्त से एशिया कप 2023 का आगाज होना वाला है. मगर फैन्स की नजरें 2 सितंबर को होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच पर हैं. भारत-पाकिस्तान की प्रतिद्वंद्विता को लेकर पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने बड़ा बयान दिया है.
India vs Pakistan Asia Cup 2023: भारत और पाकिस्तान की टीमें एक साल बाद फिर क्रिकेट के मैदान पर आमने-सामने होंगी. मगर इस बार फॉर्मेट टी20 की जगह वनडे होगा. दरअसल, एशिया कप 2023 का आगाज बुधवार (30 अगस्त) को हो रहा है. इसमें भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 2 सितंबर को श्रीलंका के कैंडी शहर में खेला जाएगा।
India vs Pakistan Asia Cup 2023
एशिया कप के ग्रुप-ए में भारत और पाकिस्तान के अलावा नेपाल को भी रखा गया है. मगर इस मुकाबले से पहले पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटरों ने अपना माइंड गेम शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने भारतीय टीम को लेकर एक बोल्ड बयान दिया है.
India vs Pakistan Asia Cup 2023 स्क्वाड:
India: Rohit (c), ishan ,Virat Kohli, Subhman gill, Suryakumar ,Tilak varma,Sanju sumsung, sreya Iyer,Hardik ,Ravindra Jadeja, AXAR Patel, jaspreet bumrah,mo siraj, Mohammad Sami, प्रसिद्ध krishna, kuldeep yadv
Pakistan: Babr, rizwan, imamul haq, Zaman,mo Nawaz,aga Salman,adbula safik,sadan khan,itiyar Ahmad,taiyb yahr,Fahim asrf,saud sakil, mo haris,usma Mir, sahin Afridi, haris rauf, Nasim sah
India vs Pakistan Asia Cup 2023 नौ मैच श्रीलंका में होंगे:
छह टीमों का यह वनडे टूर्नामेंट 30 अगस्त से मुल्तान में आरंभ होगा जिसमें मेजबान पाकिस्तान का सामना नेपाल से होगा। एशिया कप ‘हाईब्रिड मॉडल’ के आधार पर खेला जा रहा है, जिसमें चार मैच पाकिस्तान में खेले जाएंगे जबकि फाइनल सहित नौ अन्य मुकाबले श्रीलंका के कैंडी और कोलंबो में आयोजित होंगे। फाइनल 17 सितंबर को प्रेमदासा स्टेडियम में होगा। भारत के अलावा पाकिस्तान और नेपाल ग्रुप-ए में शामिल हैं जबकि अफगानिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश ग्रुप-बी की टीमें हैं।
भारत-पाकिस्तान और श्रीलंका तीनों दावेदार;
नंबर 4 और 5 के सवाल पर द्रविड़ ‘नाराज’, बोले- 18 महीने से तैयार थे बल्लेबाज
Asia Cup India Record
एशिया कप में कितनी दमदार रहा है भारत? जानें रिकॉर्ड
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और पाकिस्तानी कैप्टन बाबर आजम.
एशिया कप का आगाज आज… 2018 के बाद फिर बादशाहत कायम करेगी भारतीय टीम?
naveen ul haqएशिया कप: अफगानिस्तान की टीम में नहीं होंगे नवीन उल हक जब टूट गया था रोहित शर्मा का दिल, युवराज ने दिया था सहारा
अकरम ने एक स्पॉन्सर इवेंट में कहा कि भारत पिछले साल एशिया कप के फाइनल में भी नहीं पहुंच पाया था. इवेंट के दौरान एक पत्रकार ने अकरम से पूछा कि भारत-पाकिस्तान मैच के अलावा बाकी मुकाबलों को इतनी तवज्जो नहीं मिल रही, क्या भारत-पाकिस्तान का मैच ‘मदर ऑफ बैट्ल्स (सबसे बड़ा मुकाबला) है?
इस सवाल पर वसीम अकरम ने 2022 एशिया कप का उदाहरण देते हुए कहा कि पिछले साल हर कोई भारत और पाकिस्तान को फाइनलिस्ट बता रहा था, लेकिन श्रीलंका ने सबको चौंका कर एशिया कप का खिताब अपने नाम किया था. इसलिए ये तीनों टीमें अच्छी हैं और टाइटल जीतने की दावेदार हैं.अकरम ने कहा कि कि इनके अलावा और दो मजबूत टीमें इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही हैं. पिछले साल श्रीलंका ने खिताब जीता था और भारत फाइनल के लिए क्वालिफाई भी नहीं कर पाया था.
स्पोर्ट्स और राजनीति को अलग रखना चाहिए?:
अकरम से आगे पूछा गया कि भारत का एशिया कप के दौरान पाकिस्तान न आने के निर्णय पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को अपने फैसले पर अड़िग रहना चाहिए था? इस पर बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने पल्ला झाड़ते हुए कहा, ‘मैंने हमेशा कहा कि स्पोर्ट्स को राजनीति से अलग रखना चाहिए. भारत और पाकिस्तान के नागरिक एक-दूसरे की काफी इज्जत करते हैं. मुझे आशा है आने वाले समय में विवेक की जीत होगी.’
एशिया कप में भारत-पाक आमने-सामने
एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में भारत और पाकिस्तान 13 बार आपस में भिड़ चुके हैं. इस दौरान भारतीय टीम ने 7 मुकाबले जीते हैं, वहीं पाकिस्तान को 5 में जीत मिली है. जबकि एक मैच बेनतीजा रहा था.
India vs Pakistan Asia Cup 2023 हफ्ते में तीन बार होगी टक्कर:भारत-पाकिस्तान एक ही ग्रुप में हैं तो दोनों टीम की पहली टक्कर ग्रुप स्टेज में ही होगी। इसके बाद दोनों टीम सुपर-4 राउंड में एक-दूसरे के आमने-सामने आ सकते हैं। अगर पाकिस्तान सुपर-4 के लिए क्वालिफाई करता है तो उसे A1 माना जाएगा और भारत A2 होगा। टीमों की मौजूदा रैंकिंग और लेवल को देखकर ये माना जा सकता है कि भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका ही सेमीफाइनल में जाएंगी, इस लिहाज से भारत-पाकिस्तान के बीच तीसरा मुकाबला एशिया कप का फाइनल हो सकता है।