Ayodhya Ram Mandir Prasad: अगर आप राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का प्रसाद पाना चाहते हैं, तो एक प्राइवेट कंपनी ने वेबसाइट के जरिए घर-घर प्रसाद डिलीवर करने की मुहिम शुरू की है। करना क्या होगा, जानिए यहां।
22 जनवरी 2024 को अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। इसका सभी को बेसब्री से इंतजार है। इस दिन पूरे भारत में दिवाली मनाई जाएगी। फिलहाल , सरकार ने लोगों से इस दिन अयोध्या न आने की अपील की है। सरकार का अनुरोध है कि जहां है वहीं रहकर कार्यक्रम आयोजित करने और दिवाली मनाएं।
मकर संक्रांति पर्व का संयोद https://mauryaexpress.com/makar-sankranti-2024-
<script async src=”https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-4127763220175202″
crossorigin=”anonymous”></script>
राम भक्त हो जाए खुश! अब घर बैठे मिलेगा अयोध्या के राम मंदिर का प्रसाद, बस इस तरह करनी होगी बुकिंग अगर आप अयोध्या के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का प्रसाद ग्रहण करना चाहते हैं, तो ऐसा भी संभव है। क्योंकि एक प्राइवेट कंपनी ने वेबसाइट के जरिए होम घर -घर प्रसाद पहुंचाने का दावा किया है। इस वेबसाइट का नाम खादी ऑर्गेनिक है। यह सॉफ्टवेयर कंपनी राम मंदिर से आए प्रसाद की डिलीवरी घर-घर करेगी। अगर आप भी घर बैठे राम मंदिर का प्रसाद पाना चाहते हैं, तो जान लीजिए पूरी प्रोसेस ।
नोएडा में है कंपनी
बता दें कि खादी ऑर्गेनिक वेबसाइट ड्रिल मैप्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का हिस्सा है। कंपनी के सेल्स हैड ने एक न्यूज वेबसाइट को बताया है कि कंपनी ऑर्गेनिक सामानों को अमेरिका और कनाडा में सेल करती है। कंपनी नोएडा में है और इसके फाउंडर आशीष सिंह हैं। वे फिलहाल फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा में सॉफ्टवेयर डवलपर के तौर पर काम कर रहे हैं।
प्रसाद फ्री मिलेगा:
कंपनी के सेल्स हेड आदर्श ने बताया कि आशीष सिंह को 20-25 दिनों पहले सपने में हनुमान जी दिखे और उन्होंने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का प्रसाद बांटने के लिए कहा। तब से आशीष सिंह ने देशभर में भक्तों तक प्रसाद बांटने का जिम्मा उठा लिया।
प्रसाद ऑर्गेनिक होगा:
आर्दश ने बताया कि उनकी कंपनी एक प्राइवेट बॉडी है। कंपनी के लोग प्रसाद लेकर राम मंदिर जाएंगे। वहां भोग लगाकर वापस लाएंगे और फिर देशभर में प्रसाद ऑनलाइन डिलीवर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पहले कंपनी हर डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में प्रसाद वितरित करना चाहती थी, लेकिन फिर लोगों के मैसेज और कॉल आने के बाद इसे घर-घर डिलीवर कराने के लिए कहा गया।
51 रुपए में डिलीवरी
जानकारी के मुताबिक प्रसाद बांटने के लिए शिप रॉकेट जैसे डिलीवरी पार्टनर के साथ कंपनी की बात चल रही है। उन्होंने 40 से 60 रुपए के भीतर घर-घर प्रसाद डिलीवर करने की लागत बताई है। ऐसे में प्रसाद की कीमत 51 रूपए रखी गई है। बता दें कि प्रसाद का पैसा खुद कंपनी देगी , लोगों से बस डिलीवरी चार्ज लिया जाएगा।
वेबसाइट पर राम मंदिर से जुड़ी चीजें उपलब्ध
खादी ऑर्गेनिक नाम की वेबसाइट पहले से बनी हुई है। इस पर राम मंदिर से जुड़ी चीजें जैसे शर्ट, झंडा, टीशर्ट, गंगाजल, राम दरबार , कॉटन गमछा,वुडन टेंपल आदि उपलब्ध है। बताया जा रहा है कि 22 जनवरी से पहले वेबसाइट पर होने वाली इंकम को डोनेट कर दिया जाएगा।
कैसे बुक कर सकते हैं ऑनलाइन प्रसाद👇
सबसे पहले khadiorganic,com वेबसाइट पर जाएं।
स्क्रीन पर दिख रहे ऑनलाइन प्रसाद पर क्लिक करें।👇https://khadiorganic.com/collections/all
डोर स्टेप डिलीवरी पाने के लिए Delivery ऑप्शन पर क्लिक करें।
अगर आप डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर से प्रसाद पाना चाहते हैं तो pick up from your distribution centre पर क्लिक करें।
इसके बाद अपना नाम,पता , फोन और कोड नंबर जैसी चीजों की जानकारी दें।
आखिरी में आपको डिलीवरी चार्ज पे करना होगा। कंपनी का कहना है कि ऑर्डर को ट्रैक करने की सुविधा फिलहाल नहीं है। लेकिन 22 जनवरी के बाद लोग अपने ऑर्डर को ट्रैक कर सकते हैं।